हमेशा भेजा करता था अश्लील SMS, आज तो हद ही कर डाला!

Friday, 19 October 2012


जमशेदपुर.टाटानगर स्टेशन स्थित जेनरल बुकिंग काउंटर पर तैनात एक बुकिंग क्लर्क पर वहीं की महिला सहकर्मी ने छेडख़ानी का आरोप लगाया। छेडख़ानी करने वाले क्लर्क का नाम रोहित कुमार है।

महिला बुकिंगकर्मी सलोनी दास (काल्पनिक नाम) का आरोप है कि रोहित उनके मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजा करते थे। ड्यूटी के दौरान भी उनपर फब्तियां कसी जाती थी। आज जब महिला ने इसका विरोध किया, तो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर महिला बुकिंग कर्मी के परिजन भी स्टेशन पहुंचे और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर करीब घंटे भर तक हंगामा किया। इसके बाद दोषी बुकिंग क्लर्क को स्टेशन प्रबंधक आर. चौधरी ने उठक-बैठक कराई और लिखित माफीनामा लेकर उन्हें छोड़ दिया।

Source: Dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़