शहीद सिपाही को गार्ड आफ ओनर

Tuesday, 30 October 2012


गोपाल  गिरी। खीरी जनपद में रविवार की रात पूर्वांचल के शातिर अपराधी सुमित सिंह टांडा के हाथो शहीद हुए सिपाही उमेश कुमार को डी आई जी लखनऊ रेंज नवनीत सिकेरा ने गार्ड आफ आनर  देकर स्राधंजलि  दी  पुलिस  लाइन के ग्राउंड में ग़मगीन माहौल के बीच पुलिस परिवार के अलावा शहर के नागरिको व्यापारियों सहत सांसद जफ़र अली नकवी ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया रविवार की रात करीब दस बजे शातिर अपराधी सुमित सिंह टांडा ने खुद को घिरते देख सिपाही उमेश कुमार को गोली मार दी थी शहर
के बीचो बीच हुई इस सनसनी खेज वारदात में घायल सिपाही को लखनऊ ले जाया गया लेकिन ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों  ने उसे मृत घोषित कर दिया बदमाशो से लोहा लेते समय शहीद हुए इस सिपाही की याद में आज पुलिस लाइन में डी आई जी समेत जिले  की पुलिस ने अपने दिवंगत साथी को सम्मान देकर अंतिम विदाई दी डी आई जी ने मृतक के परिवार को मुख्या मंत्री द्वारा स्वीकृत पन्दरह लाख रुपया अनुग्रह राशि के तौर पर इसके अलावा पूरा पुलिस महेकमा एक दिन का वेतन लगभग पंद्रह लाख रुपया इसके साथ ही सेवा निवृत्त हनी तक सिपाही
की पत्नी को पुरी तनख्वाह देने की घोषणा की।
आतंक का दुसरा नाम बन रहा सुमित सिंह टांडा जिसने अपराधिक गतिविधियों को इसकदर बढ़ा दिया था जिससे एकबारगी आम जनता में भय का माहोल पैदा हो गया था / सत्ताईस तारीख को नवजीवन अस्पताल, और गुप्ता नर्सिंग होम में रंगदारी के लिए पहुचे शातिर अपराधी ने पैसा ना मिलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया था /बदमाश की तलाश में जिले की पुलिस जुटी हुई थी की रात सड़क की पटरी पर बने एक होटल में टांडा तीन साथियो के पहुच गया और वहा लोगो से झगडा करने लगा तभी पुलिस पहुच जाने से टांडा शहर की तरफ भाग निकला / संकटा देवी चौकी पर  निगरानी डयूटी मे खडे उमेश कुमार ने जब भाग रहे बदमाश को पकडने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से गोली मार दी/ घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशो को घेर कर पुलिस ने जवाबी कार्यवाई शुरू कर दी जिसमे सुमित सिंह टांडा मार गिराया गया। आरक्षी उमेश कुमार की लखनऊ इलाज के दौरान मौत के बाद आज उनके शव को पुलिस लाइन लाया गया जहा /सिपाही के अदम्य साहस और बलिदान के लिए डी आई जी नवनीत सिकेरा ने सलामी दी और शव को कंधा देकर उनके शव को गृह जनपद सीतापुर पहुचाया /ग़मगीन माहौल में सिपाही के परिवार की मौजूदगी में जिले भर की पुलिस ने फुल माला चडाई और नाम आँखों से अंतिम विदाई ली /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़