इंदौर। सांवेर के एक गांव में एक 15 साल की किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की रिपोर्ट हुई है। करीब छह दिन पहले उसे तीन बदमाश घर से उठाकर जंगल में ले गए थे, वहां उसे धौंस-दपट देकर हवस का शिकार बनाया ।
इसके बाद बदमाश धमकी देकर भाग खड़े हुए। सांवेर पुलिस ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना पिछले बुधवार की रात करीब आठ बजे कायस्थखेड़ी में हुई। वहां रहने वाली प्रीति (15) (बदला नाम) ने कल शाम परिजन के साथ थाने पहुंचकर उज्जैन के पिंटू उर्फ विनोद पिता प्रकाश जायसवाल, राकेश पिता शरद व जितेंद्र दोनों निवासी कायस्थखेड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
किशोरी ने पुलिस को बताया कि पिछले बुधवार दशहरे की रात आठ बजे तीनों बदमाश उसे अकेला देख घर से जान से मारने की धमकी देकर उठाकर जबर्दस्ती अपने साथ ले गए। प्रीति के घर के पीछे जंगल में एक खेत में ले गए। वहां जमीन पर पटक कर दो बदमाशों ने उसे पकड़ा तब तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में उसके दोनों साथियों ने भी ने उसके साथ अपना मुंह काला किया। फिर उसे लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए।
डर के मारे खामोश रही
किशोरी ने पुलिस को बताया कि उस पर जुल्म ढाने वाले दरिंदों ने चेतावनी दी थी कि किसी को बताने पर वे उसकी हत्या कर देंगे। इस बात से डरी सहमी वह पांच दिन तक चुप्पी साधे रही। कल शाम उसने घर वालों को सारी बात बताई तब जाकर पुलिस कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। Source:patrika
0 comments:
Post a Comment