बागपत। भारतीय किसान मोर्चा की पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि जाट बिरादरी की कोई युवतियां अगर जींस पहने हुए या मोबाइल पर बात करते पाई गई तो संबंधित गांव के प्रधान पर बीस हजार रूपए का जुर्माना होगा।
उल्लेखनीय है कि ढिकौली गांव में हुई पंचायत को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नूलाल चौधरी ने कहा कि बदलते परिवेश में बहू-बेटियों की इज्जत-आबूरू बचाए रखना है।
जींस और मोबाइल के बढते चलन से बेटियों पर दुष्प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी की युवतियां जींस न पहनें और न ही मोबाइल का इस्तेमाल करें। पंचायत में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।Source:khaskhabar
उल्लेखनीय है कि ढिकौली गांव में हुई पंचायत को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नूलाल चौधरी ने कहा कि बदलते परिवेश में बहू-बेटियों की इज्जत-आबूरू बचाए रखना है।
जींस और मोबाइल के बढते चलन से बेटियों पर दुष्प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी की युवतियां जींस न पहनें और न ही मोबाइल का इस्तेमाल करें। पंचायत में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।Source:khaskhabar

0 comments:
Post a Comment