कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरोना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने गुरूवार को बताया कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल हनुमानगंज गांव की है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग लड़की दो माह पूर्व सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया रोड बनारस निवासी प्रकाश के यहां बतौर घरेलू कार्य करने के लिए गई थी।
इस बीच प्रकाश ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और बाद में उसने अपने सहयोगियों के साथ लड़की से सामूहिक बलात्कार किया और विरोध करने पर उन लोगों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा। पुलिस ने लड़की की तहरीर के आधर पर आरोपी प्रकाश, राजवंशी, कमला, रंजन व उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नाबालिग दलित से बलात्कार
देवरिया। देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के छह दिन बाद गुरूवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार तरकुलवा इलाके के मठिया में एक 12 साल की बालिका के साथ धर्मेन्द्र यादव नामक युवक ने छह दिन पहले बलात्कार किया। मामले को दबाने के गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया। लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ बलात्कार व दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। Source: Patrika
0 comments:
Post a Comment