इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल

Wednesday, 24 October 2012


इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
दिल्ली.  दिल्लीवालों को 26-28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले फार्मूला वन रेस का इंतजार है। तेज आवाज के साथ आंधी की तरह भागती कारों के इस दौड़ को सबसे महंगे खेलों में शुमार किया जाता है। इस खेल के साथ ग्लैमर का मिलन दूध में पानी जैसा होता है। दमदार कारों को अपने जान को जोखिम में डालते हुए दौड़ाने वाले ड्राइवर हसीनों में खासे लोकप्रिय होते हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं वे हसीनाएं जो फॉर्मूला वन ड्राइवरों के साथ रहे अपने प्रेम प्रसंग के कारण सुर्खियों में रहीं।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
निकोल सनाइजर (NICOLE SCHERZINGER)
 
निकोल लुईस हेमिलटन  (Lewis Hamilton) की प्रेमिका हैं।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
 रकेल डेल रोजारियो (RAQUEL DEL ROSARIO) 
 
 
रकेल फेरनांडो अलोंसो (Fernando Alonso) की महबूबा हैं। रकेल स्पैनिश बैंड की लीड सिंगर हैं जो फॉर्मूला वन रेसर अलोंसो के साथ अपने संबंधों के कारण भी चर्चा में रही हैं।

इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
 -इसाबेल रेस (ISABEL REIS)
 इसाबेल टिमो ग्लोक (Timo Glock) के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं।

इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
लूना कैस्टेलानी (LUNA CASTELLANI
)
 
लूना 
कैस्टेलानी इटली के रेसर Giancarlo Fisichella की प्रेमिका हैं। Giancarlo फरारी से लेकर कई मशहूर टीमों के लिए रेसिंग चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
हन्ना प्राटर (HANNA PRATER) 
 
हन्ना सेबसटियन वेट्टेल (Sebastian Vettel) की महबूबा हैं। सेबसटियन वेट्टेल फॉर्मूला वन टीम रेड बुल की ओर से ट्रैक पर उतरते हैं और वे 2010-2011 के वर्ल्ड चैम्पियन भी हैं।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
विविअन सिबोल्ड (VIVIAN SIBOLD) 
 
विविअन सिबोल्ड और निको रोसबेर्ग (VIVIAN SIBOLD) की जोड़ी ऐसी है जैसे दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हों। इंटीरियर डिजाइन की छात्रा विविअन से लोगों की उम्मीद है कि वे मर्सिडिज टीम के ड्राइवर निको के घर को भी खुशियों से सजा देंगी।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
अन्ना रफेला बस्सी  (ANNA RAFAELA BASSI)
 
अन्ना रफेला और फेरारी के रेसर फिलिप मास्सा (Felipe Massa) की मुलाकात ब्राजील के समुद्र तट पर हुई थी। फिलिप के करियर के अच्छे और बुरे दोनों दौर में अन्ना ने साथ दिया। दोनों का संबंध समय के साथ घनिष्ट होता चला गया और वे शादी के बंधन में बंध गए।
इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
जेसिका मिचिबता (JESSICA MICHIBATA
)
जेसिका ब्रिटिश रेसर जेनसन बटन की प्रेमिका हैं। जेनसन 2009 के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

इन हॉट हसीनाओं की उंगलियों पर नाचता है दस टॉप रेसर्स का दिल
जेनी डेलमेन (JENNI DAHLMAN) 
 जेनी किमी रैकोनेन की दिल की रानी हैं।
Source:dainikbhaskar


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़