एस एस बी का सेक्टर हेड क्वार्टर विस्थापित

Monday, 8 October 2012



Gopal Giri, Lakimpur Khiri
एस एस बी की रिहायशी मुसीबते आज खत्म हो गई किराये  चल रहा एस एस बी का सेक्टर हेड क्वार्टर अब पचहत्तर एकड़  के अपने  भूभाग पर स्थापित हो गया है आज लखीमपुर खीरी में उदघाटन के दौरान आये आई जी अनिल अगरवाल ने भारी संख्या में एस एस बी जवानो को संबोधित करते हुए कहा है कि लखीमपुर में एस एस बी का हेड क्वार्टर बन जाने से बोर्डर पर उनका सजग पहरा कायम हो जाएगा जिससे एक स्थान से पूरी सीमा की निगरानी की जा सकती है करोडो रूपए से बनाया गया शाशास्त्र सीमा बल का हेड क्वार्टर जहा सैनिको के रहने की भी व्यवस्था है साथ ही या डी आई जी रंक के अधिकारी मौजूद रह कर सीमा पार से चल रही गतिविधियों पर निगरानी रख सकते है / डी आई जी के मुताबिक़ सौ करोड़ रुपय्य का इन्वेस्टमेंट होने से स्थानीय लोगो को काफी लाभ मिल सकता है / नेपाल के भीतर भारत विरोधी चल रही गतिविधियों पर बात करते हुए डी आई जी ने कहा का नेपाल के आंतरिक हिस्से में चल रही बाते राजनैतिक है उनकी निगाह सीमा पर चल रही गतिविधियो पर लगी है / आज इस दौरान भारी संख्या में आये लोगो ने हिस्सा लिया /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़