जमीन के लिए सास और साली का क़त्ल

Sunday, 7 October 2012



Gopal Giri, Lakimpur Khiri
ससुराल की संपत्ति का इकलौता वारिस बनने के लिए कलियुगी जीजा ने पहले साली से नाजायज सम्बन्ध बना कर उसे पत्नी बनाने की कोशिश की लेकिन जब अपने मकसद में नाकामयाब हो  गया तो साली के साथ साथ संबंधो में आडे आ रही सास को भी मौत के घाट उतार दिया /जीजा के साथ सात साल जिन्दगी बिताने के बाद जब साली को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने जीजा के साथ किनारा कर लिया और अपनी माँ के पास रहने गिरिधरपुर चली आई / बेटी के इस फैसले से खुश माँ ने उसकी गुपचुप तरीके से दुसरी जगह शादी की तय्यारी शुरू कर दी और जब जीजा को इस बात की भनक  लगी तो उसने  सबक सिखाने के लिए अपनी सास और साली का क़त्ल कर दिया / घटना को अंजाम देकर फरार जीजा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है एक साथ दों हत्यायो से इलाका सहम गया है वही पुलिस ने गाव में डेरा जमा लिया है /
वी ओ-१- लखीमपुर खीरी जिले के थाना  मैलानी इलाके में एक साथ दों हत्याओं से गाव गिरिधरपुर सहम गया है चारो तरफ बिखरा खून इंसानी रिस्तो के बेईमान हो जाने की कहानी बया कर रहे है / गाव गिरिधरपुर के रहने वाले रामभरोसे ने आठ साल पहले अपनी बेटी रामसनेही की शादी जयसेंन से की थी लेकिन कुछ समय बीतते ही  जयसेंन का दिल अपनी साली नीलम पर आ गया इसी बीच रामभरोसे की मौत हो गई रामभरोसे के पास पय्तीस बीघा जमीन थी जिसे कलियुगी जीजा की नजर पडी उसने मन ही मन में उस जमीन को पाने के लिए अपनी एकलौती साली नीलम को अपने इश्क के जाल में फसा लिया और शादी  करने का मन बना लिया इस बात की भनक जब सास रामपति को पता चली तो उसने नीलम को यह कहकर समझा लिया कि तुन्हारी बड़ी बहन को पहले से ही जयसेन परेशान करता है है तो तुम्हे खुश कैसे रखेगा यह बात नीलम की समझ में आ गयी अपनी की हुई गलती नीलम को जल्दी ही समझ में आ गई और जीजा का साथ हमेशा के लिए छोड़ कर माँ के पास रहने आ गयी यही नहीं नीलम ने दुसरी जगह शादी करने के लिए हामी भी भर दी/ जीजा जयसेंन को जब इस बात की जानकारी लगी कि साली और सास मिलकर उसके साथ धोखा कर रही है तो उसने दोनों की ह्त्या का फैसला कर लिया आज सुबह बांका लेकर पहुचे जयसेंन ने दोनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए जिससे माँ बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है / घटना की जानकारी पर मैलानी पुलिस गाव पहुच गई है वही कातिल जीजा मौक़ा पाकर फरार हो गया है /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़