बीजेपी और जनता दल (युनाइटेड) में बयानों की तलवारबाजी

Monday, 8 October 2012



Randhir Batsh

 बिहार में करीब सात सालों से सत्ता में साझेदार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (युनाइटेड) में इन दिनों बयानों की 'तलवारबाजी' चल रही है,
जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन खुद ही सवालों से घिरने लगा है। राजनीति के जानकार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां बुलाने के मुद्दे को तकरार की मुख्य वजह मानते हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि भाजपा नेताओं को भी यह सवाल घेरने लगा है कि बिहार में छोटे भाई की भूमिका में अब तक रही बीजेपी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिरी झटका कभी भी दे सकते हैं। दूसरा प्रश्न है कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव के पूर्व मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे तो नीतीश का 'धर्मनिरपेक्ष खेमा' किधर जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़