नवरात्र से शुरू हो रही है आरसीएम

Sunday, 14 October 2012


खबर आ रही है कि राजस्थान सरकार के हमलों से बंद पड़ी एमएलएम कंपनी आरसीएम अब फिर शुरू होने जा रही है। आरसीएम ने जुड़े पटना के वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने लिखा है कि कंपनी नवरात्र से शुरू होने जा रही है। 


उन्होंने अपने फेसबुक फ्रेंड्स को जानकारी दी है कि प्रिय डिस्ट्रीब्यूटर, आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन के अनुरूप चलते हुए नवरात्रि से आर सी एम की गतिविधियों को पुनः शुरू किया जा रहा है | क्योंकि विपरीत परिस्थितियों ने अधिक व्यवधान पैदा कर दिया था | अतः सब कुछ पूर्व रूप में आने में थोडा समय लग सकता है | लेकिन हर दिशा में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं | आपके पूर्ववत सहयोग के लिए हमें पूर्ण विश्वास है |

वहीं दूसरी ओर देश भर के कौने कौने से आरसीएम को फिर शुरू करने की मांग लेकर जयपुर धरना देने पहुंचे आरसीएम नेटवर्कर्स में से कई अभी भी अपने शहरों में वापस नहीं लौटे हैं। वे जयपुर डिपो पर ही रुके हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरसीएम पूरी तरह से शुरू नहीं हो जाती। वो वापस नहीं आएंगे। 

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़