सूत्रों के अनुसार किंगफिशर क्लेंडर गर्ल एंजेला फिल्म में लीड रोल प्ले करने को तैयार है। सलमान ने भी एंजेला के नाम पर सहमति दे दी है। हालांकि फिल्म निर्माता सोहेल खान ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
निर्माता को फिल्म के लिए यंग चेहरे की तलाश थी और उनकी यह तलाश एंजेला पर खत्म हो गई। सोहेल का कहना है कि पहले फिल्म में दो एक्ट्रेस रोल था लेकिन अब एक एक्ट्रेस का ही रोल होगा। स्क्रीप्ट में से एक किरदार को हटा दिया गया है। ऎसे में एंजेला फिल्म की इकलौती हीरोइन होंगी।
उल्लेखनीय है कि एंजेला इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू करने जा रही है। Source: Patrika

0 comments:
Post a Comment