संभोग से ज्यादा आनंद देता है फेसबुक-ट्विटर

Sunday, 14 October 2012


 Facebook Twitter More Desirable Than Sex Intercourse संभोग से ज्यादा आनंद देता है फेसबुक और ट्विटर. जी हां यही कहना है नई शोध का जिसके मुताबिक इंटरकोर्स करने के बाद जितनी खुशी लोगों को नहीं मिलती उससे कहीं ज्यादा खुशी लोगों को फेसबुक-ट्विटर देता है।
यह शोध शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिज़नेस ने दिया है जिसने इसके लिए जर्मनी में एक हफ्ते तक 18-25 साल के लोगों के बीच इस विषय पर सर्वे किया। उसके बाद उसने ट्वीट, स्टेटस, पिक्चर्स, कमेंट्स और दूसरे पोस्ट पर गहरा रिसर्च किया उसके बाद यह फैसला सुनाया।

इस स्टडी के जनक लेखक विल्हेम हॉफमेन ने एक अंग्रेजी अखबार में अपना साक्षात्कार देते हुए कहा कि सोशल नेटवर्किंग के प्रति लोगों की मोहब्बत शायद इसलिए ज्यादा है क्योंकि एक तो यह आसानी से उपलब्द्द हो जाती है और खर्चीली भी कम है।
इसलिए आज की युवा पीढ़ी अपनी जिज्ञासाओं को आसानी सेफेसबुक-ट्विटर पर शांत कर लेती है जिसके कारण यह सेक्स से ज्यादा आराम और सुख देती है। इसलिए आज कल सोशलनेटवर्किंग लोगों के बीच लत बन चुकी है।Source: oneindia

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़