जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप

Monday, 15 October 2012


 

जयपुर। आमेर थाना इलाके में राजकीय सैकंडरी स्कूल पिली की तलाई में अध्ययनरत एक स्कूली छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर एक व्यक्ति ने अश्लील क्लिपिंग बना ली और 2007 से देह शोषण करता रहा। छात्रा ने सात माह का गर्भधारण होने के पश्चात परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद न्यायालय अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्र.सं. 10 जयपुर महानगर जयपुर के जरीये इस्तगासा पेश किया गया। इसके बाद आमेर थाने में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। 


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण मीणा निवासी मालाखेड़ा अलवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति ने छात्रा को स्वयं को कनिष्ठ अभियंता के रूप में विद्युत विभाग में काम करना बता रखा था। जबकि वह विद्युत विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के वैद्य नगर में रहने वाली किशोरी अध्ययन के लिए पिली की तलाई सैकंडरी विद्यालय में जाया करती थी।

छात्रा के मकान के पास ही शैतान सिंह के मकान पर अभियुक्त का आना-जाना था। आरोपी छात्रा के छोटे भाई बहनों की अनुपस्थिति में छात्रा को अपनी मामी को उस ननिहाल पक्ष का बताकर दोस्ती गांठकर अनुचित फायदा उठाने लग गया। इसी रिश्तेदारी का फायदा उठाकर रोज छात्रा के घर आना-जाना शुरू हो गया व 2007 मार्च में अभियुक्त ने अपने मोबाइल में फोटो खींचकर भाई बहनों के अनुपस्थिति में छेड़छाड़ के साथ ही बलात्कार किया। 

इससे छात्रा को गर्भ ठहर गया। छात्रा ने जब इस बाबत आरोपी को बताया तो वह शादी करने की झूठी दिलासा देता रहा। जबकि अभियुक्त के ज्येष्ठ भाई की मौत के बाद भाभी से शादी कर ली। इसके अलावा आरोपी ने अन्य दूसरी शादी भी कर ली। इससे आरोपी के तीन बच्चे हैं। आमेर थानाधिकारी गौरीशंकर ने बताया पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपी को जेल भेज दिया गया। Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़