पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!

Monday, 15 October 2012


PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!
प्लेब्वॉय मैगज़ीन के लिए हाल ही में न्यूड होकर तहलका मचाने के बाद शर्लिन चोपड़ा लगातार ऐसा कुछ कर रही हैं जिससे वह चर्चा में बनी रहें. वह आए दिन ट्विटर पर अपने बोल्ड कमेन्ट पोस्ट करने के साथ साथ न्यूड और सेमी न्यूड तस्वीरें भी अपलोड कर रही हैं.हाल ही में शर्लिन ने ट्विटर पर अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें अपलोड कर तहलका मचा दिया है. वहीं शर्लिन के ऐसा करने पर इंटरनेट सनसनी के नाम से मशहूर पूनम पाण्डेय कहां पीछे रहने वाली थीं.उन्होंने भी संडे को ट्विटर पर हॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तस्वीरों में देखिए आखिर दोनों मॉडल्स के बीच हॉट तस्वीरें अपलोड कर पब्लिसिटी बटोरने में आगे निकलने की जंग कैसे छिड़ी.

PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!
इन तस्वीरों के साथ शर्लिन ने ट्वीट में लिखा है,'किसीने हमसे पूछा कि सिगरेट क्या है, लोग इसे क्यों पीते हैं...क्या यह प्यास बुझाती है?

PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!
वेल शर्लिन हम तो यही कहेंगे कि इस पब्लिसिटी स्टंट से कहीं  आप स्मोकिंग जैसी ख़राब लत को और बढ़ावा  न दे दें.
PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!
पूनम ने 13 अक्टूबर को नो ब्रा डे मनाया और बिना ब्रा पहने अपनी हॉट तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करनी शुरू कर दीं.
PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!
पूनम ने अपने ट्वीट्स में लिखा ,वह यह महीना ब्रेस्ट अवेयरनेस मंथ की तरह मनाएंगी.
PICS: पूनम,शर्लिन ने फिर लगाई बोल्ड तस्वीरों की झड़ी!

ऐसी तस्वीरें शेयर करने के अलावा पूनम के ट्वीट्स में सेक्स ही प्रमुख सब्जेक्ट रहता है.
प्लेब्वॉय मैगज़ीन के लिए हाल ही में न्यूड होकर तहलका मचाने के बाद शर्लिन चोपड़ा लगातार ऐसा कुछ कर रही हैं जिससे वह चर्चा में बनी रहें. वह आए दिन ट्विटर पर अपने बोल्ड कमेन्ट पोस्ट करने के साथ साथ न्यूड और सेमी न्यूड तस्वीरें भी अपलोड कर रही हैं.
हाल ही में शर्लिन ने ट्विटर पर अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें अपलोड कर तहलका मचा दिया है. वहीं शर्लिन के ऐसा करने पर इंटरनेट सनसनी के नाम से मशहूर पूनम पाण्डेय कहां पीछे रहने वाली थीं.
उन्होंने भी संडे को ट्विटर पर हॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तस्वीरों में देखिए आखिर दोनों मॉडल्स के बीच हॉट तस्वीरें अपलोड कर पब्लिसिटी बटोरने में आगे निकलने की जंग कैसे छिड़ी.  Source: Danik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़