अब हुमा को किस करेंगे इमरान हाशमी!

Monday, 15 October 2012


मुंबई। "सीरियल किस्सर" के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी अपने बॉलीवुड करियर में अधिकांश एक्ट्रेस के साथ लिप लॉक सीन कर चुके है। हाल ही उन्होंने फिल्म "राज-3" में बिपाशा बसु व ईशा गुप्ता के साथ आनस्क्रीन किसिंग सीन दिए थे। 


खबर है कि अब वे "गैंग्स ऑफ वासेपुर" की हीरोइन हुमा कुरैशी को ऑनस्क्रीन लिप लॉक करते नजर आएंगे। अपकमिंग फिल्म "एक थी डायन" में उनकी को-स्टार हुमा कुरैशी होंगी। 

सूत्र का कहना है कि लव मेकिंग सीन व कुछ किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान हुमा काफी नर्वस दिखाई दी। वे इन सीन को लेकर घबराई हुई थी। हालांकि शूट के कुछ दिन बाद वे इमरान के साथ कम्फर्ट दिखाई दी। 

उल्लेखनीय है कि हुमा फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" व "गैंग्स ऑफ वासेपुर-2" में काम कर चुकी है। Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़