अन्नू देवी (मृतका की सास )
Gopal Giri, Lakimpur Khiri
कहते है की इंसान अपनी इज्जत के लिए किसी भी हद तक पहुचने के लिए तय्यार हो जाता है और अगर अपना खून भी है तो उसे ख़त्म करने में उससे ज़रा भी हिचक नहीं लगती।
ऐसा ही एक मामला आया है ताहा पलिया के एक गाव में जहा अपनी मर्जी से भाग कर शादी करने की सजा एक भाई ने अपनी बहन का क़त्ल करके इन्य्काम पूरा कर लिया / दों साल पहले गाव के ही एक लडके से इश्क के बाद चन्दा के कदम बहक गए और परिवार की इज्जत आबरू को ताक पर रख कर गाव के ही लडके के साथ हरियाणा भाग गई थी बेटी की गलतियों को समय के साथ माँ बाप तो भूल गए थे और उनको माफ़ कर दिया था लेकिन भाई रविन्द्र इससे नहीं भूल पा रहा था बहन और बहनोई की ह्त्या करने की फिराक में रविंदर को लंबा इंतज़ार करना पड़ा और एक दिन जब उसकी बहन अपने पति और दुधमुहे बच्चे के साथ वापस गाव आई तो रविन्द्र ने उसकी ह्त्या का ताना बाना बुन लिया / पति के हरियाणा वापस चले जाने के बाद जब बहन चन्दा घर में अकेली थी तो भाई रविन्द्र ने धारदार हथिया से काट कर उसकी बेरहमी से ह्त्या कर दी / घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है /
ऐसा ही एक मामला आया है ताहा पलिया के एक गाव में जहा अपनी मर्जी से भाग कर शादी करने की सजा एक भाई ने अपनी बहन का क़त्ल करके इन्य्काम पूरा कर लिया / दों साल पहले गाव के ही एक लडके से इश्क के बाद चन्दा के कदम बहक गए और परिवार की इज्जत आबरू को ताक पर रख कर गाव के ही लडके के साथ हरियाणा भाग गई थी बेटी की गलतियों को समय के साथ माँ बाप तो भूल गए थे और उनको माफ़ कर दिया था लेकिन भाई रविन्द्र इससे नहीं भूल पा रहा था बहन और बहनोई की ह्त्या करने की फिराक में रविंदर को लंबा इंतज़ार करना पड़ा और एक दिन जब उसकी बहन अपने पति और दुधमुहे बच्चे के साथ वापस गाव आई तो रविन्द्र ने उसकी ह्त्या का ताना बाना बुन लिया / पति के हरियाणा वापस चले जाने के बाद जब बहन चन्दा घर में अकेली थी तो भाई रविन्द्र ने धारदार हथिया से काट कर उसकी बेरहमी से ह्त्या कर दी / घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है /
- थाना पलिया का गाव देवीपुर जहा एक भाई के हाथ अपनी बहन के खून से लाल हो गए मामला ओनर किलिंग के रूप में उस समय सामने आया जबकि दों साल पहले भाग कर अपनी मर्जी से शादी करने वाली चन्दा ने गाव के ही रामलाल से शादी कर ली भाई और परिवार के तेवर देखकर दोनों ने गाव छोड़ कर हरियाणा में रहना शुरू कर दिया लेकिन चन्दा की मौत उससे यहाँ खीच ही लाई / बहन के प्रति दिल में नफरत की आग लिए रविन्द्र चुपचाप आने का रास्ता देखता रहा उसके खौफनाक मंसूबो की भनक परिवार के लोगो को तक नहीं लग सकी / और जैसे ही बहन चन्दा गाव में अपने पति और बच्चे के साथ आई रविन्द्र की आखो में खून उतर आया रात के सन्नाटे में रविन्द्र ने घर में घुस कर बहन चन्दा की धार दार हथिया से काट कर ह्त्या कर दी / वो चन्दा के पति की भी ह्त्या करना चाहता था लेकिन एक दिन पहले पति रामलाल हरियाणा वापस जा चुका था / घटना के बाद गाव में मातमी सन्नाटा है।
0 comments:
Post a Comment