शादी के बंधन में बंधे सैफ और करीना

Tuesday, 16 October 2012


PHOTOS : शादी के बंधन में बंधे सैफ और करीना
फोटो: शादी के बाद सैफ-करीना की पहली तस्‍वीर
मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर मंगलवार को कानूनी तौर पर शादी के बंधन में बंध गए। निकाह के बाद मुंबई के उपनगर बांद्रा के मैरिज रजिस्ट्रार की मौजूदगी में सैफ के घर पर दोनों की कोर्ट मैरिज हुई। शादी के बाद सैफ, करीना और अन्‍य संबंधियों ने घर के बाहर जमा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 18 अक्टूबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन है। इसी दिन सैफ व करीना पटौदी स्थित पुश्तैनी इब्राहिम पैलेस भी जाएंगे। लेकिन वहां किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा। 
 
सैफ और करीना ने सोमवार को होटल ताज में बॉलीवुड के करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों समेत 50 से ज्यादा लोगों के लिए विशेष डिनर  आयोजित किया था। रविवार को संगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 'इंडियन थीम पार्टी' कह रहे हैं। 
Source: Danik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़