गजरौला। ग्राहक की शिकायत पर एटीएम से खुद रुपये निकालने पहुंचे शाखा प्रबंधक के रुपये भी एटीएम पी गया। रुपये तो नहीं निकले बैलेंस जरूर कम हो गया।
गांव पीपली दाउद निवासी यशवीर सिंह पुत्र रोशन सिंह का गजरौला के एक प्राइवेट बैंक में खाता है। यशवीर अपने एटीएम कार्ड से हसनपुर में सिंडिकेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा। दो बार ट्राई करने के बाद भी दो हजार रुपये नहीं निकले। इस पर उसने बैंक के शाखा प्रबंधक से शिकायत की। शिकायत पर खुद शाखा प्रबंधक एटीएम मशीन पर पहुंचे और ग्राहक के सामने अपना एटीएम कार्ड लगाने के बाद रुपये निकालने का प्रयास किया। बताते हैं कि एटीएम मशीन से रुपये नहीं निकले और शाखा प्रबंधक के खाते से रुपये कम हो गए। इसकी सूचना उनके मोबाइल पर भी पहुंची। यह देख वह खुद हैरान हुए। रोजाना ऐसे ही काफी ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और बाद में बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं गजरौला के प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक से भी बैंक के एटीएम को ठीक कराने की पत्र देकर मांग की है।Source: Amarujala

0 comments:
Post a Comment