इज्‍जत बचाने के लिये बीच बजार अर्द्धनग्‍न दौड़ पड़ी महिला

Tuesday, 16 October 2012


Uttar Pradesh Woman Ran Nude On Road In Bareilly बरेली। उत्‍तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़ गये हैं कि वो किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले नहीं सोचते। इसका सबसे जीता जागता उदाहरण सूबे के बरेली जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर देखने को मिला। यहां एक युवती ने दंबगों से अपनी इज्‍जत बचाने के लिये देर रात सड़क पर अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में भागी। सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस युवती ने एक निजी फर्म में कार्यरत अपने पति के साथ यात्रियों की आमदरफ्त से हर वक्त गुलजार रहने वाले इस इलाके में स्थित एक धर्मशाला में ठिकाना बना रखा है जहां देर रात कुछ दबंगों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। दबंगों के चंगुल से बचकर युवती अर्द्धनग्नावस्था में सड़क पर निकल आई और पीछा कर रहे दबंगों से अपनी अस्मत बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़ी।
यूवती को सरेआम इस अवस्‍था में देख पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। युवती भागते हुए उसी हालत में पुलिस स्‍टेशन पहंच गई। उसने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिस के भी होश उड़ गये। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर धर्मशाला से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़