नयी दिल्ली (ब्यूरो)। राजनीति में लव, सेक्स और धोखा का एक और मामला प्रकाश में आया है। इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर एक नेता ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। युवती जब गर्भवती हो गई तो नेता ने शादी का वादा किया। मगर शादी से पहले ही नेता जी का सच सामने आ गया। नेताजी पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के बाप हैं। युवती ने कुछ दिन पहले ही एक बेटे को जन्म भी दिया है। घटना के प्रकाश में आने के बाद से नेता जी अपना घर बेचकर फरार है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली समीना बेगम गोद में 17 दिन का बच्चा लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी को जब आपबीती सुनाई तो सब हैरान रह गये। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। समीना ने पुलिस को बताया कि रियाजुद्दीन नामक एक स्थानीय नेता (मामले की छानबीन चल रही है इसलिये हम राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं) ने उसे विधानसभा चुनावों में बुलंदशहर से पार्टी का टिकट दिलवाने का लालच दिया। सीमना ने बताया कि इस सिलसिले में वो लगातार उसके दिल्ली स्थित घर आने जाने लगा।
सीमना ने बताया कि एक दिन वह घर पर अकेली थी उस वक्त रियाजुद्दीन ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने निकाह करने की वादा किया। समीना ने बताया कि रियाजुद्दीन ने उसे बताया कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और 3 बच्चे अपने दादा के पास रहते हैं। ऐसे में वह निकाह के लिए तैयार हो गई। निकाह के कुछ दिन बाद ही उसे पता चल गया कि रियाजुद्दीन का पहली पत्नी से अभी तलाक नहीं हुआ है। इसी बीच समीना ने कुछ दिनों पहले एक बच्चे को जन्म दिया। समीना ने बताया कि वो अस्पताल में थी इसी बीच रियाजुद्दीन अपना घर-बार बेचकर कहीं लापता हो गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।Source:oneindia
0 comments:
Post a Comment