प्रेमिका ने की बेवफाई, ट्रेन के आगे कूदकर दे जान !

Monday, 15 October 2012


नागौर। 'मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं। उसके लिए सब कुछ किया, पर वो मेरी नहीं हुई।' इन्हीं अल्फाज के साथ प्रेम पत्र लिखकर मूंडवा थाने के पारासरा गांव का कैलाश मेघवाल रविवार तड़के नागौर बीकानेर रेल मार्ग पर आ रही कालका एक्सप्रेस के आगे लेट गया और जान दे दी। 

कोतवाली पुलिस के अनुसार तड़के करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि कालका एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली के एएसआई केसर सिंह ने पटरियों पर पड़े सिर व धड़ को एक तरफ करवाकर युवक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी शर्ट की जेब से कुछ प्रेम पत्र मिले। प्रेम पत्रों में एक लड़की का नाम और उसके प्यार की कहानी लिखी थी। मरने वाले युवक की शिनाख्त मूंडवा थाने के गांव पारासरा निवासी कैलाश (20) पुत्र धन्ना राम मेघवाल के रूप में हुई। प्रेम पत्रों में लिखी बातों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। सूचना मिलने पर कैलाश के परिजन नागौर पहुंचे व शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम हुआ तथा शव परिजनों को सौंपा गया। एएसआई ने बताया कि कैलाश मेघवाल यहां मिर्धा कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र था।
कौन थी लड़की?
जिस लड़की के लिए कैलाश ने सब कुछ किया और अंत में मौत को गले लगाया, वह लड़की कौन थी? इसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम तक नहीं किया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है। लड़की कौन थी इसकी जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गई है। Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़