नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर खेलता रहा छात्रा के जिस्म से, अब पहुंचेगा सलाखों के पीछे !

Monday, 15 October 2012


जयपुर. दसवीं कक्षा की छात्रा को नशीला पेय पिलाकर ज्यादती करने और क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी सिविल इंजीनियर को मानसरोवर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राजकुमार चौधरी उर्फ राज (22) नवलगढ़ झुंझुनूं का रहने वाला है।



यहां मानसरोवर में रहता है। छात्रा आरोपी युवक के घर के पास ही फ्लैट में परिवार सहित रहती है।
कुछ माह पहले आरोपी ने छात्रा से जान पहचान बढ़ाई और घर पर अकेली देख उसके लिए कोल्ड ड्रिंक पिलाने ले गया। छात्रा कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत हो गई। उसने क्लिपिंग बनाकर उससे दुष्कर्म किया। दो दिन पहले छात्रा ने परिजनों को घटना बताई, तब केस दर्ज कराया।


दो दिन बाद भी हमलावर नहीं पकड़ाया

जयपुरत्न रामगंज इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू व सरियों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसके पर्चा बयान पर रामगंज पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के दो दिन बाद भी हमलावर गिरफ्तार नहीं हो सके है। मामले की जांच थानाप्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को सौंपी गई है। 



रिपोर्ट के अनुसार चीते वालों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता निवासी शकील खां (28) का करीब एक सप्ताह पहले चौधरी कॉलोनी, गलता गेट निवासी असरार से झगड़ा हो गया था। इसके बाद असरार का भाई इमरान, फिरोज कोटा वाला, वसीम व सलीम बुधवार रात को शकील के घर पहुंचे। उन्होंने शकील को बहाना कर घर के बाहर बुलाया। फिर चाकू व सरियों से उस पर हमला कर दिया। जिसमें शकील के सिर, बायीं बगल में चाकू से गंभीर चोटें आई। शोर सुनकर दौड़कर आए परिजनों व पड़ौसियों ने शकील को छुड़ाया। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया।
चचेरे भाई को गोली मारने वाला गिरफ्तार
मुहाना पुलिस ने चचेरे भाई को गोली मारकर फरार हुए दो युवकों में से एक को मुरैना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे शुक्रवार को जयपुर ले आई। दूसरे साथी की तलाश जारी है। गिरफ्तार विजय सिंह जाटव (24) सबलगढ़-मुरैना मध्यप्रदेश का रहने वाला है। विजय ने साथी मनोज के साथ मिलकर गत शनिवार को मदाऊ संस्कृत कॉलेज के पास अपने चचेरे भाई रामसिंह पर गोली चला दी थी। विजय पर आरोप था कि उसने रामसिंह का एटीएम कार्ड चुराकर 10 हजार रु. निकाले थे। एटीएम से रुपए निकालने से पहले भी विजय ने रामसिंह से 10 हजार रुपए उधार ले रखे थे। गोली मनोज ने चलाई थी। Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़