एक बार फिर से मॉडल शर्लिन चोपड़ा महिला संगठन के निशाने पर हैं, वजह है उनका नया कारनामा जो कि उन्होंने ट्विटर पर किया है। मैडम ने एक बार फिर से अपनी न्यूड तस्वीर ट्विटर पर डाल दी है जिसकी वजह से हंगामा मच गया है। जागृति महिला संगठन ने शर्लिन चोपड़ा की तुलना तवायफ से कर दी है। जागृति महिला संगठन बैंगलोर की अध्यक्ष प्रीतिशाह ने कहा कि शर्लिन और तवायफ का एक ही ईमान है और वो है पैसा।
Source: oneindia
Source: oneindia

0 comments:
Post a Comment