कितनी भोली हैं पूनम पांडे, फ्लर्ट करना नहीं जानती

Tuesday, 16 October 2012


poonam pandey dont know how do flirt क्‍या आपको पता है ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के साथ मस्‍ती करने वाली किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे बड़े बड़ों का मुकाबला कर सकती हैं, लेकिन कभी फ्लर्ट नहीं कर सकतीं। क्‍यों आप चौंक गये।

आप मानें चाहे नहीं मानें, पूनम खुद के बारे में यही खयाल रखती हैं। उन्‍होंने सोमवार को एक मस्‍ती भरा ट्वीट किया, "तुम लोग ट्विटर पर ढेर सारा फ्लर्ट करते हो। मैं फ्लंर्टिंग के मामले में अच्‍दी नहीं हूं। मुझे लगता है मैं कभी फ्लर्ट कर ही नहीं सकती।"
समय-समय पर ट्विटर फॉलोवर्स का मनोरंजन करने वाली पूनम कई बार बड़ी-बड़ी बहस भी छेड़ देती हैं और उसे अपने फेसबुक फैनपेज पर भी शेयर करती हैं, जिन पर 300 से लेकर एक हजार तक की संख्‍या में लोग भाग लेते हैं।
लड़कों को क्‍या दी सलाह
पूनम ने ट्विटर पर लड़कों को एक पाठ पढ़ाया, "तुम हीरो हो सकते हो लेकिन उसके लिये तुम्‍हें एक अच्‍छी हीरोइन चाहिये होगी।"
इसी बीच पूनम ने बातों ही बातों में अश्‍लीलता परोस दी, उन्‍होंने एंजेला लैंबार्ट का कोट ट्वीट किया, "पोर्नोग्राफी एक साहित्‍य है, जिसे सिर्फ एक हाथ से पढ़ा जा सकता है।"
पूनम पांडे ने एक अन्‍य ट्वीट किया, "स्‍क्रीन, पन्‍नों के बीच में और चादर के बीच में सेक्‍स काफी उत्‍तेजक होता है।" इसके अलावा पूनम ने कुछ यौन कार्यों को बढ़ावा देने वाले ट्वीट भी किये।
आप सोच रहे होंगे कि हम अपने विषय से भटक गये, लेकिन नहीं, हम भटके नहीं हैं, बल्कि आपको बताना चाहते हैं कि ट्विटर पर आये दिन इस प्रकार के अश्‍लील ट्वीट करने के बावजूद पूनम खुद को भोली समझती हैं और कहती हैं कि मैं तो फ्लर्ट कर ही नहीं सकती। 
Source: oneindia

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़