
दो वर्ष पूर्व "लक" के जरिए हिन्दी सिनेमा में उतरी कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हसन को वांटेड और राउडी राठौर देने वाले निर्देशक प्रभु देवा नए सिरे से दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं। निर्माता कुमार तौरानी के बेटे गिरीश तौरानी को पेश करने वाले प्रभु देवा ने अपनी इस फिल्म में श्रुति हासन को बतौर नायिका लिया है।
इस फिल्म में प्रभु देवा श्रुति को सीधी-सादी गांव की लडकी के रूप में पेश कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों पुणे के आसपास चल रही है। प्रोड्यूसर कुमार तौरानी अपनी इस फिल्म में अपने बेटे गिरीश को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। श्रुति फिल्म और अपने रोल को लेकर एक्साइटेड हैं। वे कहती हैं, "मुझे पहली बार ऎसा रोल मिला है। छोटे कस्बे की लडकी का कैरेक्टर प्ले कर रही हूं।
अपनी शुरूआती दोनों फिल्मों लक और दिल तो बच्चा है जी में मैं वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आई थी, जबकि इस फिल्म में साडी, कुर्ता-चूडीदार सलवार जैसी ट्रेडिशनल ड्रेसेज और कंगन पहने हैं। प्रभुदेवा के साथ काम करना भी श्रुति के लिए यादगार अनुभव रहा है। श्रुति के मुताबिक, इस म्यूजिकल लव स्टोरी में कई सॉन्ग और डांस सीक्वेंस हैं, जिनके जरिए मुझे अपना डांस टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला है।Source: khaaskhabar
इस फिल्म में प्रभु देवा श्रुति को सीधी-सादी गांव की लडकी के रूप में पेश कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों पुणे के आसपास चल रही है। प्रोड्यूसर कुमार तौरानी अपनी इस फिल्म में अपने बेटे गिरीश को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। श्रुति फिल्म और अपने रोल को लेकर एक्साइटेड हैं। वे कहती हैं, "मुझे पहली बार ऎसा रोल मिला है। छोटे कस्बे की लडकी का कैरेक्टर प्ले कर रही हूं।
अपनी शुरूआती दोनों फिल्मों लक और दिल तो बच्चा है जी में मैं वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आई थी, जबकि इस फिल्म में साडी, कुर्ता-चूडीदार सलवार जैसी ट्रेडिशनल ड्रेसेज और कंगन पहने हैं। प्रभुदेवा के साथ काम करना भी श्रुति के लिए यादगार अनुभव रहा है। श्रुति के मुताबिक, इस म्यूजिकल लव स्टोरी में कई सॉन्ग और डांस सीक्वेंस हैं, जिनके जरिए मुझे अपना डांस टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला है।Source: khaaskhabar
0 comments:
Post a Comment