छठी की छात्रा से 60 साल के वृद्ध ने किया कुकर्म

Sunday, 14 October 2012


फतेहाबाद। हरियाणा में लगातार बढती बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार को दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है। एक बुजुर्ग की हैवानियत का शिकार 13 साल की बच्ची बनी। मामला तब सामने आया जब वह गर्भवति हो गई।


पुलिस के मुताबिक, स्कूल के बाहर फलों की रेहडी लगाने वाला वृद्ध छठी कक्षा की छात्रा को डरा-धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। चार माह बाद लडकी के गर्भवती होने पर वृद्ध की करतूत सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। नंगल ढाणी के गाव की 13 वर्षीय लडकी साथ लगते गांव के एक स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है।


लडकी के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसकी तीन लडकियां इसी स्कूल में पढती हैं। छठी कक्षा में पढने वाली लडकी के साथ साठ वर्षीय सोहनलाल डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर गत दिवस गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में फैसला नहीं हो पाया तो मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा। हरियाणा में बीते एक माह में राज्य में 15 से अधिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं।Source: khaaskhabar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़