"आशिकी 2" को लेकर उत्साहित हैं श्रद्धा

Sunday, 14 October 2012


मुंबई। एक्ट्रस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म "आशिकी 2" की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

श्रद्धा फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। उन्होंने रविवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा कि "आशिकी 2" की शूटिंग सोमवार से शुरू हो जाएगी।


मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में वह अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।

"आशिकी 2" को वर्ष 1990 में आई राहुल रॉय और अनु कपूर अभिनीत रोमांटिक फिल्म "आशिकी" का सिक्वल होने की बात कही जा रही थी, जिस पर सूरी ने नकार दिया था।

"आशिकी 2" के अगले वर्ष वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने की उम्मीद है।Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़