रामपाल राजवंशी का अनोखा बयान

Friday, 5 October 2012


Gopal Giri
 लखीमपुर खीरी। जिला कारागार में औचक निरिक्षण के लिए आये कारागार व खाद्य रसद राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी ने जेल की व्यवस्था का जायजा लेकर कई खामिया निकाली इस दौरान पत्रकार वार्ता में गैस कालाबाजारी पर अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप लगाने पर अधिकारियों का पछ लेते हुए कारागार मंत्री रामपाल राजवंशी ने कहा कि कालाबाजारी में दलाल इन्वाल्व हो सकते है अधिकारी नहीं जिलापूर्ति अधिकारी , वी डी ओ ,एस डी एम इसमे इन्वाल्व नहीं हो सकता है ये छोटी चीजे है छोटी कालाबाजारी है छोटी कालाबाजारी में सौ रुपया डेड़ सौ रुपया लेकर दलाल इन्वाल्व हो सकते है लेकिन बडे अधिकारी नहीं हो सकते है बडे अधिकारी जब इन्वाल्व होगे तो बड़ी चीजो में इन्वाल्व होगे /इस बयान से राज्यमंत्री का अधिकारियों के प्रति भरोसा और प्रेम सामने आ गया उनको भरोसा है कि उनके अधिकारी बडे कामो में ही अपना ईमान खो सकते है छोटी मोटी चीजो में नहीं / जिलाकारागार में साफ़ सफाई और व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर राज्य मंत्री ने नाराजगी जताई है उनके मुताबिक़ औचक निरिक्षण से कई खामिया सामने आई है और अभी जिलो में पूरा सुधार नहीं हो पाया है /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़