Ankit Srivastava, New Delhi
जहाँ एक ओर शीला दीक्षित दिल्ली को अपराध मुक्त शहर कहने से नहीं चुकती वहीँ सच्चाई इससे बिलकुल उलट है! दिल्ली में आज भी महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती! आये दिन दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं को निशाना बनाया जाता है।
इस बार भी पूर्वी दिल्ली की एक महिला को हवस का शिकार बनाये जाने का मामला सामने आया है! कल्याणपुरी इलाके में चाकू की नोक पर एक नवविवाहिता की अस्मत लूट ली जाती है और जब पीडिता के परिवार वाले इसकी शिकायत लेके कल्याणपुरी थाने जाते हैं तो पुलिस वाले उन्ही के साथ दुर्वेह्वार करते हैं!बाद में इलाके के सभासद के दबाव के बाद पुलिस जागती है और शिकायत लिखती है!
महिला द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार उसकी शादी अभी २ माह पहले ही हुई थी! गुरुवार को दोपहर करीब १२ बजे रोहित (२५) (काल्पनिक नाम) उसके घर आया और घर की रेकी करके चला गया! फिर वही युवक २ बजे के आसपास फिर उसके घर आया उस समय पीडिता घर के सामने खड़ी थी,युवक ने चाकू निकाल कर पीडिता को डराना धमकाना शुरू कर दिया और उसे घर के अन्दर ले गया!फिर उस युवक ने चाक़ू की नोक पर उस पीडिता को अपनी हवस का शिकार बना डाला इसके बाद युवक महिला को जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया!बहुत दबाब के बाद पुलिस हरकत में आई और कई जगह दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया!
0 comments:
Post a Comment