पिता की मौत के बाद इस बेटी ने ली बेटों वाली जिम्मेदारी

Wednesday, 3 October 2012

मानसरोवर में किसान धर्मकांटा स्थित गणोश नगर -बी में पिता की मौत के बाद बुधवार को बड़ी बेटी श्रुति शर्मा के सिर पर पगड़ी बांधी गई। श्रुति के पिता केदारनाथ की 22 सितंबर को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। केदारनाथ के दो बेटियां हैं। 

छोटी बेटी प्रियंका पढ़ाई कर रही है। बड़ी बेटी श्रुति एमबीए कर रही है। पगड़ी रस्म नरेशजी महाराज, के.एल सैनी एवं समस्त परिवारजनों की मौजूदगी में हुई। परिजनों के मुताबिक दोनों बेटियों को शुरू से बेटों की तरह ही पाला और पढ़ाया गया। अब वे परिवार की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़