Gopal Giri, Lakhimpur Khiri
लखीमपुर खीरी। तड़पते मरीज इलाज के लिए गिडगिडाते परिजन कुछ ऐसी ही स्थिति है जिला अस्पताल की। यहाँ एस डी एम गोला द्वारा शराब के नशे में स्वास्थ्य कर्मचारी को मारा गया थप्पड़ जिसकी गूंज भले ही सरकार व जिला प्रशासन को सुनाई न दे रही हो।
लेकिन जनता थप्पड़ की गूंज से तदपने के लिए मजबूर है।आज पांचवे दिन भी हड़ताल की शक्ल में सुनाई दे रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज में अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुचे एस डी एम गोला एस पी सिंह ने कर्मचारी सुभाष चन्द्र जैसवाल से जानकारी मागी थी सटीक जानकारी ना दे पाने की सजा में आला अधिकारी की कलम तो नहीं चली पर हाथ जरुर चल गया पहले तो कर्मचारी की लात घुसो से पिटाई की और बाद में अपने सुरक्षा दल के कर्मियों से पिटवाया / कर्मचारी के साथ मार पीट की जानकारी मिलने पर पूरा स्वास्थ्य महकमा एस डी एम की करतूतों के खिलाफ हो गया जिससे जिला अस्पताल में सैकड़ो कर्मचारियों ने लामबंद होकर एस डी एम के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी आज पांचवे दिन मांगे ना मानने पर नाराज स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियो ने हड़ताल जारी रखते हुए आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दियाहै जिनके खुलने की आशा लगभग ख़त्म होती जा रही है यहाँ तक की तीमारदार अपने मरीजो को जिला अस्पताल से नर्सिंग होम में सिफ्ट करने के लिए मजबूर है / एस डी एम को निलंबित करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की बात अभी तक जिला प्रशाशन द्वारा मानी नहीं गई है जिससे बीत रहे समय के साथ उनका गुस्सा भी बढता जा रहा है /आज लामबंद हुए पूरे जिले के कर्मचारीयो ने आपात कालीन सेवाए बंद कर दिया है
0 comments:
Post a Comment