पहले जमकर दिखाई नजदीकियां फिर बाथरूम में चले गए, रिहाना-क्रिस

Friday, 5 October 2012

इन दिनों आपकी चहेती पॉप सिंगर रिहाना को लेकर एक भयानक सी अफवाह उड़ रही है। जानते हैं क्या, चर्चा है कि वे एक नाइटक्लब के वॉशरूम में अपने पूर्व प्रेमी क्रिस ब्राउन के साथ बंद हो गई थीं। दरअसल, वे दोनों ग्रिफिन के लिए आए तो अलग-अलग ग्रुप में थे, लेकिन डांस फ्लोर पर काफी क्लोज़ आ गए थे। क्लोजनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अंत में उन दोनों ने बाथरुम का रूख किया।

एक सूत्र के मुताबिक, "दोनों एक-दूसरे से दो टेबल दूर बैठे थे। क्रिस ने ही रिहाना को उत्साहित किया था। उन्होंने पहले अपनी शर्ट उठाई और खूब मस्त होकर डांस करने लगे। इसके बाद दोनों एक साथ डांस करने लगे। डांस करते-करते ही दोनों सबके सामने ही एक-दूसरे के गले लगने लगे और किस करने लगे।"

अगर सूत्र की बातों पर भरोसा करें तो दोनों इसके बाद एक साथ बाथरूम में घुसते देखे गए। सूत्र ने बताया, "जब रिहाना नजर आईं, वे थोड़ी घबड़ाई सी नजर आ रही थीं।"

क्या आपको लगता है कि सेलिब्रिटीज के बीच कॉमन हो चुकी यह घटना (पब्लिकली इंटीमेट होना) सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट होता है या उनका खुद पर कंट्रोल नहीं रह जाता....Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़