अभी हाल ही में प्रियंका के फेसबुक अकाउंट पर यह फोटो अपलोड हुई है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है, "टीम प्रियंका की ओर से: वीडियो शूट के सारे काम पूरे हो चुके हैं!" फोटो अपलोड होते ही उनके फैन्स में हिट हो गई। तस्वीर को 8 हजार से भी ज्यादा लाइक तो मिले ही लोगों ने धुआंधार कमेंट भी पोस्ट किए।
प्रियंका ने यह तस्वीर भी अपने वॉल पर पोस्ट की, इसका कैप्शन था, "'इन माई सिटी' के शूटिंग सेट पर मुझे अभी-अभी मेरा ब्रांड न्यू ल्यूमिना 900 मिला। थैंक्स! नोकिया! Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment