आखिर ये कर क्या रही हैं प्रियंका चोपड़ा, इनको हुआ क्या है

Friday, 5 October 2012

PICS: आखिर ये कर क्या रही हैं प्रियंका चोपड़ा, इनको हुआ क्या हैयह बात तो अब सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने पहले इंटरनेशनल सिंगल (गाने) 'इन माई सिटी' को लेकर काफी परेशान रहती हैं, वे लगातार इस कोशिश में हैं और कड़ी मेहनत कर रही हैं कि उनके एलबम को ज्यादा से ज्यादा खरीददार मिल सकें। 'इन माई सिटी' में काली आंखों वाले पीज़ सिंगर विलियम (विल आइ एम) ने भी परफॉर्म किया है। 
 
अभी हाल ही में प्रियंका के फेसबुक अकाउंट पर यह फोटो अपलोड हुई है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है, "टीम प्रियंका की ओर से: वीडियो शूट के सारे काम पूरे हो चुके हैं!" फोटो अपलोड होते ही उनके फैन्स में हिट हो गई। तस्वीर को 8 हजार से भी ज्यादा लाइक तो मिले ही लोगों ने धुआंधार कमेंट भी पोस्ट किए।
PICS: आखिर ये कर क्या रही हैं प्रियंका चोपड़ा, इनको हुआ क्या है
प्रियंका ने यह तस्वीर भी अपने वॉल पर पोस्ट की, इसका कैप्शन था, "'इन माई सिटी' के शूटिंग सेट पर मुझे अभी-अभी मेरा ब्रांड न्यू ल्यूमिना 900 मिला। थैंक्स! नोकिया! Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़