फिल्म रिलीज के पहले हो जाए चर्चा, इसलिए किया ऐसा 'काम'!

Friday, 5 October 2012

फिल्म रिलीज के पहले हो जाए चर्चा, इसलिए किया ऐसा \'काम\'!जैसे-जैसे कैमरून डियॉज की नई फिल्म 'गेम्बिट' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वे खुद को सुर्खियों में रखने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक ब्रिटिश मैग्जीन के नवंबर 2012 इश्यू के कवर पेज पर छपने का भी जोखिम उठाया।  इंग्लिश फिल्मों की 'ए क्लास' एक्ट्रेसेस में शामिल कैमरून ने लिंजरी में पोज़ देकर एक बार फिर यह बात साबित कर दी है कि, भले ही वो 40 की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उतनी ही सेक्सी हैं जितनी पहले थीं।
फिल्म रिलीज के पहले हो जाए चर्चा, इसलिए किया ऐसा \'काम\'!

फिल्म रिलीज के पहले हो जाए चर्चा, इसलिए किया ऐसा \'काम\'!
उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। उम्र का बढ़ना मेरी नजर में लाइफ का सबसे अच्छा पार्ट है। मैं अब उससे कहीं ज्यादा जानती हूं जितना पहले जानती थी। मैं अब खुद को बेहतर समझती हूं। मैं पहले से ज्यादा सक्षम हूं। और शारीरिक रूप में, मैं खुद को 40 पर ज्यादा बेहतर महसूस करती हूं, बनिस्पत जब मैं 25 की थी। इसके लिए मैं आभारी हूं।"
फिल्म रिलीज के पहले हो जाए चर्चा, इसलिए किया ऐसा \'काम\'!
जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वे शादी करना चाहती हैं, उन्होंने जवाब दिया, "यह वही बात है जिसके लिए मैं न तब तैयार थी जब मैं 20 की थी और न ही तब जब मैं 30 की हुई, और अब भी नहीं हूं। मुझे फिलहाल मेरी जिंदगी में बच्चों की कोई जरूरत नहीं है। और अभी मैं इतनी भी बूढ़ी नहीं हुई हैं, अभी तो मैं खुद को बहुत ही ज्यादा... सक्षम महसूस करती हूं।"
Source: Dainik Bhaskar


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़