उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। उम्र का बढ़ना मेरी नजर में लाइफ का सबसे अच्छा पार्ट है। मैं अब उससे कहीं ज्यादा जानती हूं जितना पहले जानती थी। मैं अब खुद को बेहतर समझती हूं। मैं पहले से ज्यादा सक्षम हूं। और शारीरिक रूप में, मैं खुद को 40 पर ज्यादा बेहतर महसूस करती हूं, बनिस्पत जब मैं 25 की थी। इसके लिए मैं आभारी हूं।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वे शादी करना चाहती हैं, उन्होंने जवाब दिया, "यह वही बात है जिसके लिए मैं न तब तैयार थी जब मैं 20 की थी और न ही तब जब मैं 30 की हुई, और अब भी नहीं हूं। मुझे फिलहाल मेरी जिंदगी में बच्चों की कोई जरूरत नहीं है। और अभी मैं इतनी भी बूढ़ी नहीं हुई हैं, अभी तो मैं खुद को बहुत ही ज्यादा... सक्षम महसूस करती हूं।"
Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment