नाबालिग से बलात्कार

Tuesday, 2 October 2012



Gopal Giri
वो बेख़ौफ़ होकर खेत गई थी लेकिन पीछे बदनीयती से लगे युवक के नापाक इरादों की उसको भनक  तक नहीं थी तभी गाव के कामांध  युवक ने उसको गन्ने के खेत में खीचकर उसकी आबरू तार तार कर दी किसी तरह वहशी की कैद से आजाद हुई  नाबालिक किशोरी ने घर पहुचकर घटना के बारे में बाताया लेकिन तब तक आरोपी गाव का ही युवक फरार हो गया था / पुलिस ने दी गई तहरीर पर थाने में बलात्कार का मामला  दर्ज कर लिया है / नाबालिग किशोरी पूनम  को पुलिस अभिरक्षा में महिला चिकित्सालय भेजा गया है जहा डाक्टरों द्वारा उसका परिक्षण किया गया /
वी ओ -१- लखीमपुर खीरी जिले के  थाना मोहम्मदी  का गाव दिलावरपुर जहा तेरह साल की पूनम को खेत में अकेला पाकर गाव के ही युवक बलबीर ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया / इज्जत बचाने के लिए उसकी आवाज खेत में  ही दब कर रह गई तब तक बलात्कारी अपने कारनामो को अंजाम देकर फरार हो चुका था / परिवार के लोगो को जानकारी मिलने पर पुलिस को सुचना दी गई है घटना के बाद गाव में मजमा लग गया है गंभीरता को देखते हुए एस पी दलबीर  सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए थे पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है 

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़