Randhir Batsh
पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 143वीं जयंती मनाई जा रही है.
इस मौके पर देशभर में ढेरों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. उनके जन्मदिवस पर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज समूचे राष्ट्र की ओर से बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका स्मरण किया.अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आड़वानी ने भी राजघाट स्थित गांधी समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए.राष्ट्रपिता की समाधि पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रक्षा मंत्री ए के एंटोनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर गांधी समाधि पर सभी धर्मों की प्रार्थनाएं की गयीं. इसके अलावा गांधी के प्रिय भजन भी गाए गए.
0 comments:
Post a Comment