बिना सब्सिडी वाले 1 सिलेंडर पर 500 रुपये का झटका!

Tuesday, 2 October 2012


Randhir Batsh

बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर करीब पांच सौ रुपये का झटका देने वाला है. छह सस्ते सिलेंडर का कोटा तय होने के बाद कंपनियों ने
इस महीने जो रेट तय किया है उसके हिसाब से दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर आठ सौ नब्बे रुपये का मिलेगा. कंपनियों के मुताबिक एक अक्टूबर से भारत सरकार ने एक किलोग्राम गैस के लिए 22.58 रुपये की सब्सिडी तय की, जबकि तेल कंपनियों को अब एक सिलेंडर 468 रुपये में मिलेंगे.लांकि, एक सितंबर तक तेल कंपनियों को 347 रुपये में सिलेंडर मिलते थे, जिसकी कीमत में 121.50 रुपये का इजाफा किया गया है.रकार के इस फैसले के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर तो पहले ही की तरह 399 रुपये में मिलेंगे, जबकि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 890 रुपये में मिलेंगेइसी तरह मुबंई में सब्सिडी वाले सिलेंडर 423 रुपये में ही मिलेंगे, जबकि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 914 रुपये में मिलेंगेकोलकाता में भी सब्सिडी वाले सिलेंडर 401 रुपये में ही मिलते रहेंगे, जबकि ग़ैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 892 रुपये में मिलेंगे.न्नई में सब्सिडी वाले सिलेंडर 386.50 रुपये में मिलेंगे, जबकि ग़ैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 877.50 रुपये में मिलेंगे

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़