सोनिया का पलटवार, कहा विरोधियों की परवाह नहीं करते

Wednesday, 3 October 2012


Randhir Batsh
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को गुजरात में राजकोट के रेसकोर्स मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस अपने विरोधियों की परवाह नहीं करती है। इस जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष के गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर लिया जा रहा है। इस रैली में सोनिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगाए गए आरोपों का भी करारा जवाब दिया। सोनिया की इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।


 कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों हुए खर्च को लेकर गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। मोदी ने कहा कि मैंने अखबारों में खबर पढ़ी कि सोनिया गांधी के बीते कुछ सालों में विदेश दौरों पर 1880 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब प्रधानमंत्री इस मसले पर देश को जवाब दें।कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के इस आरोप को गैरजिम्मेदाराना और झूठा करार देते हुए खारिज कर दिया कि सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से 1800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं ।नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया के विदेश दौरे पर हुए खर्च को लेकर जुलाई में अखबार में खबर छपी थी। कई अखबारों ने सोनिया गांधी के बारे में खबर छापी थी।
उन्‍होंने सवाल किया कि यदि खबर गलत थी कांग्रेस और सरकार ने अब तक कानूनी नोटिस क्‍यों नहीं दिया। सोनिया के दौरों पर सरकारी खजाने से हुए खर्च को लेकर मनमोहन सिंह को जवाब देना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़