1 अरब तक पहुंची फेसबुक के यूज़र्स की संख्या, गिनती जारी है!

Friday, 5 October 2012


फेसबुक के फाउंडर और मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने गुरूवार को अपने स्टेटस पर यह बताया कि फेसबुक के पास अब 1 अरब से ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स हो गए हैं। सिर्फ आठ साल पहले हावर्ड से शुरू हुए फेसबुक के साथ 14 सितंबर 2012 तक 100 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और गिनती जारी है। जुलाई 2010 में फेसबुक के पास 500 मिलियन यूज़र्स थे। इस मुक़ाम ने कंपनी को इतिहास एक सबसे तेज़ी से तरक्की करने वाली साइट का दर्जा दिया। फेसबुक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इन 1 अरब अकाउंट्स में से कितने फेक हैं लेकिन कंपनी ऐसे फर्ज़ी अकाउंट्स को खत्म करने के मिशन पर है। फेसबुक ने पहले कहा था कि कुल यूज़र में से 8.7 प्रतिशत फेक अकाउंट्स हैं। 

लेकिन, निवेशकों से पिछले कुछ दिनों में फेसबुक का भरोसा उठता नज़र आया है। जहां कुछ दिनों पहले इस कंपनी का 100 बिलियन डॉलर का पब्लिक ऑफर ललचा रहा था वहीं लोग फेसबुक के लंबे भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
दूसरे सोशल मीडिया भी मुश्किल में चल रहे हैं लेकिन फेसबुक यूज़र को मुफ्त में सोशल नेटवर्किंग का मज़ा देता है और शायद इसीलिए कमाई के मामले में भी पीछ हो रहा है जैसे पिछले ही साल कंपनी को रेवेन्यू से सिर्फ 4 बिलियन डॉलर की ही आय हुई लेकिन इतने ही यूज़र्स वाली गूगल ने 38 बिलियन कमाए।

यूज़र्स से रेवेन्यू कमाने में फेसबुक दूसरी वेबकंपनियों से काफी पीछे हैं जैसे याहू और गूगल अपना सर्च इंजन इस्तेमाल कररने वाले हर यूज़र से करीब 88डॉलर का रेवन्यू कमाती हैं। वहीं फेसबुक को मिलते हैं सिर्फ 15 डॉलर।
इस स्थिति से निकलने के लिए फेसबुक कई कदम उठाने जा रहा है। कुछ रोज़ पहले अमेरिका में फेसबुक का प्रमोट करने का बिज़नेस आईडिया भी इसी का हिस्सा है। 
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़