Randhir Batsh
भारत ने मंगलवार कोसंयुक्त राष्ट्र महासभा मेंकश्मीर का मुद्दा उठानेके लिए पाकिस्तान केराष्ट्रपति आसिफ अली जरदारीकी आलोचना करते हुएफिर चेताया कि जम्मू-कश्मीरभारत का अभिन्न हिस्साहै।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णाने संयुक्त राष्ट्र महासभाके वार्षिक अधिवेशन कोसंबोधित करते हुए कहाकि इस मंच परबेवजह जम्मू-कश्मीरका मुद्दा उठाया गयाहै। जम्मू-कश्मीरको लेकर हमारी नीतिहमेशा से एक हीरही है और पूरीदुनिया यह जानती है।जम्मू-कश्मीर के लोगोंने भारत की स्थापितलोकतांत्रिक प्रक्रिया केसाथ अपनी तकदीर खुदचुनी है और इसपर बने रहने काफैसला बार-बार दोहरायाहै कि उनका भविष्यभारत के साथ हीजुड़ा है।
0 comments:
Post a Comment