इनके घर का बिजली क्यों नहीं कटा जाता

Wednesday, 10 October 2012



Randhir Batsh

अगर आप आम आदमी हैं और आपने बिजली का बिल नहीं जमा किया तो फौरन बिजली सप्लाई करनेवाली कंपनी के अफसर आपके यहां बिजली का कनेक्शन काटने पहुंच जाएंगे।
भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। लेकिन हमारे देश में 28 मौजूदा सांसद और 700 से भी ज्यादा पूर्व सांसद ऐसे हैं जिन्होने करीब पांच करोड़ का बिजली और पानी बिल नहीं दिया है।दिल्ली सरकार ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है कि बिजली का बिल अदा न करने का मामला कंपनियों और उपभोक्ताओं के बीच है। लेकिन बिजली सप्लाई करनेवाली ऐसी ही एक कंपनी एनडीएमसी ने अपने खास वर्ग के बकाएदारों के प्रति आंखें मूंद ली हैं। ये बकाएदार हैं हमारे और आपके माननीय सांसद और मंत्रीएनडीएमसी की तरफ से बकाएदारों की सौंपी गई इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं।
- गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर 1996 से 3,319 रुपए बकाया है।
- स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद पर 2005 से 4,047 रुपए बकाया है।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर 2004 से 8,762 रुपए बकाया है।
- असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर सितंबर 2003 से 29,524 रुपए बकाया है।
- कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी पर दिसंबर 1998 से 33,980 रुपए बकाया है।
इसके अलावा
- पूर्व सांसद पप्पू यादव पर दिसंबर 2008 से 3 लाख 44 हजार 275 रुपए बकाया है।एनडीएमसी इस सूची में मौजूदा और पूर्व सांसदों को मिलाकर कुल 811 लोगों के नाम हैं। इनपर 4 करोड़ 88 लाख 8 हजार 531 रुपए बकाया हैं

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़