इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो रोमांस की कहानी में एक सनसनीखेज मोड़ आया है। इस लव अफेयर के संबंध में बांग्लादेशी अखबार ने एक नया खुलासा किया है। अखबार में लिखा गया है हिना को दो साल पहले ही पता चल गया था कि उसके पति फिरोज गुलजार का उनके ऑफिस में काम करने वाली युवती के साथ अवैध संबंध हैं। अखबार ने यह भी खुलासा किया है हिना ने इस संबंध में अपने पिता को बताया था और एक बार खुदकुशी की कोशिश भी की थी।
राजनीति में रोमांस की कहानी में बांग्लादेशी अखबार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए लिखा है कि पाक राष्ट्रपति और बिलावल के पिता जरदारी ने हिना और बिलावल को आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था। इसके बाद जरदारी ने बिलावल को खूब डांटा था और हिना रब्बानी खार को विदेश मंत्री के पद से हटा देने की धमकी भी दी थी। अखबार ने यह भी लिखा है कि उसी के बाद से हिना और बिलावल एक दूसरे के करीब आये थे और उनका प्यार परवान चढ़ा था। पाक मीडिया में भी उस वक्त यह खबर खूब सुर्खियों में थी। Source: one india

0 comments:
Post a Comment