किन्‍नर बनाने के लिये काट दिया युवक का गुप्‍तांग

Sunday, 7 October 2012


मेरठ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में एक युवक को जबरन किन्‍नर बनाने का मामला सामने आया है। किन्‍नरों ने सोमवार को एक युवक का गुप्‍तांग काट दिया ताकि वह किन्‍नर बन जाये। गुप्‍तांग काटने के बाद किन्‍नरों ने युवक को बेहोशी की हालत में जंगल में फेंक दिया और फरार हो गये। स्‍थानीय लोगों ने युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां होश आने के बाद उसे पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महबूब, नदीम किन्नर और मुमताज साथ रहकर उनका खाना बनाने और ढोलक बजाने का काम करता था। करीब छह माह पूर्व महबूब ने काम छोड़ दिया था। चार दिन पूर्व नदीम, मुमताज अपने दो साथियों शमशाद व सरताज के साथ एक कार में महबूब के घर पहुंचे और काम के बहाने अपने साथ गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र ले आए। सोमवार सुबह खरखौदा क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के पास ही झाडि़यों में महबूब लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे संतोष अस्पताल में भर्ती कराया।
होश में आने पर महबूब ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को किन्नर नदीम, मुमताज ने अपने साथी शमशाद और सरताज ने उसे एक कमरे में बंधक बनाया और गुप्तांग कटाकर किन्नर बनने के लिए दबाव डाला। इन्कार करने पर आरोपियों ने उस्तरे से उसका गुप्तांग काट दिया। लहूलुहान हालत में उसे खरखौदा क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के पास झाडि़यों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन सभी फरार मिले। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मामला काफी गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।  Source: one india

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़