Randhir Batsh
प्रधानमंत्री कार्यालय ने उद्योग क्षेत्र से कहा है कि वह निजी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को रोजगार देने के लिए सकारात्मक कार्रवाई
के वास्ते समयबद्ध लक्ष्य तय करे। उसने वाणिज्य मंत्रालय को भी निर्देश दिये हैं कि वह समाज के कमजोर वर्गो के सशक्तिकरण के लिये की गयी कार्रवाई के बारे में आंकड़ों में स्पष्टता के लिए डाटाबेस तैयार करे। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बारे में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों और फिक्की , सी आई आई तथा एसोचेम के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
0 comments:
Post a Comment