ग्लैमरस छोड़ टिपिकल एक्ट्रेस बनना चाहती मल्लिका

Friday, 5 October 2012


मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी ग्लैमरस छवि को बदलना चाहती हैं और वे एक सीरियस एक्ट्रेस बनना चाहती है। उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी नई फिल्म "लव किस्मत पैसा दिल्ली" में यथार्थवादी लड़की के किरदार से छवि बदलने में कामयाब हो जाएंगी।

"ख्वाहिश" और "मर्डर" जैसी फिल्मों में काम करने वाली मल्लिका का कहना है कि वह दर्शकों के सामने अपनी वर्तमान पहचान नहीं बदल सकती, लेकिन इसके साथ-साथ स्वयं को सीरियस एक्ट्रेस के रूप में प्रस्तुत करना चाहती हैं। उन्हें "लव किस्मत पैसा दिल्ली" (केएलपीडी) में अपने किरदार से इसकी पूरी उम्मीद भी है।

सोच बदलना मेरे हाथ में नहीं 
मल्लिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोगों की सोच बदलना मेरे हाथों में नहीं है। लेकिन मैं निश्चित रूप में लोगों की सोच में कुछ चीजें और जोड़ना चाहती हूं। संजय खंडूरी के निर्देशन में बनी "लव किस्मत पैसा दिल्ली" में मल्लिका अपने को-स्टार विवेक ओबेरॉय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

ग्लैमरस किरदार करती हूं 
साथ ही कहा कि फिल्म एक थ्रिलर है और इसमें उत्तर भारत की संस्कृति दिखाई गई है। आमतौर पर मैं जो किरदार करती हूं वे बहुत ग्लैमरस होते हैं। यह एक यथार्थवादी किरदार है और इसमें दिल्ली की बेतुकी लड़की जैसा कुछ नहीं है। मैंने फिल्म में अपने कलाकार को अधिक दिखाने की कोशिश की है। मेरे फैंस ने मुझे "प्यार के साइड इफेक्ट्स" और "अगली और पगली" जैसी फिल्मों में देखा है। Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़