छात्रा को बनाया हवस का शिकार

Tuesday, 9 October 2012



Gopal Giri, Lakhimpur khiri
घर से निकल कर वो रोज की मानिंद स्कूल जा रही थी बेख़ौफ़ बेखबर जिसे अपने साथ होने जा रही किसी भी अनहोनी का आभास तक नहीं था जो रास्ता स्कूल तक जाता था सुनसान था मगर किशोरी को कभी असुरक्षा का ख़याल तक नहीं आया। इसी रास्ते पर गन्ने के खेत में जिस्म के भूखे दरिन्दे छात्रा का इन्तजार कर रहे थे और जैसे ही जगदीप कौर खेत के सामने से होकर गुजरी दो युवको ने बुरी नियत से उसे खेत में खीच लिया और उसके साथ बलात्कार कर डाला अपनी इज्जत की भीख मांगने के बावजूद दरिंदो को दया तक नहीं आयी काबू में करने के लिए भेडियो ने अबला के साथ मारपीट भी की जिससे काफी चोट भी आ गई है /इज्जत के तार तार हो जाने के बाद दरिंदो की कैद से छुटकर छात्रा ने घर में जब अनहोनी के बारे में बताया तो एकबारगी घर में कोहराम मच गया / बलात्कारियो की पहचान हो जाने के कारण दी गई तहरीर पर दोनों बलात्कारी गिरफ्तार कर लिए गए है /
 थाना सम्पूर्णानगर इलाके के गाव महगापुर में रहने वाले सुखदेव सिंह जो अपनी बेटी को कुछ बनाना चाहते थे लिहाजा गाव से थोड़ी दूर पर बने गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बेटी का दाखिला करा दिया / गाव से अकेली स्कूल तक बेख़ौफ़ जाने वाली जगदीप कौर को इस बात का ख़तरा नहीं था कि कभी भी उसकी इज्जत सरेराह लुट जायेगी/ नजरे गडाए बलात्कारी कई दिनों से मौके की फिराक में थे आज जब कक्षा आठ की छात्रा जगदीप कौर अकेले स्कूल जा रही थी तभी उसकी इज्जत गन्ने के खेत में  लूट ली गई / पुलिस ने रिपोर्ट  दर्ज करने के बाद छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़