बोले हिमेश, ‘सन ऑफ सरदार’ साबित होगी असरदार

Thursday, 11 October 2012


मुम्बई। संगीतकार हिमेश रेशमिया को उम्मीद है कि दीवाली पर प्रदर्शित हो रही फिल्म 'सन ऑफ सरदार' (एसओएस) बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करेगी। 
'बॉडीगार्ड' और 'बोल बच्चन' जैसी हिट फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हिमेश (39) ने कहा, "हम सफलता भरी दीवाली की उम्मीद कर रहे हैं। 'सन ऑफ सरदार' के बारे काफी बातें हो रही हैं। मैं फिल्म को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं।"


उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, 'रानी तू मैं राजा' गीत पहले ही लोकप्रिय हो चुका है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है। इसलिए मैं 'बॉडीगार्ड' और 'बोल बच्चन' के बाद इस फिल्म के संगीत को लेकर भी काफी आश्वस्त हूं।"

अश्विनी धीर के निर्देशन में बनी 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी।

वैसे हिमेश इन दिनों छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'सुर क्षेत्र' में भारतीय गायकों के मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। शो में अक्सर उनकी और पाकिस्तानी गायकों के मार्गदर्शक आतिफ असलम के बीच नोक-झोक देखने को मिलती है।

जब उनसे यह पूछा गया की शो में होने वाली नोक-झोक पटकथा का हिस्सा है, तो उन्होंने कहा कि यह सब पटकथा में नहीं लिखा गया है। आतिफ अपने ढंग से अपने देश को प्रस्तुत कर रहे हैं। Source: In.com

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़