पोर्न एमएमएस भेजा तो 3 साल की जेल!

Thursday, 11 October 2012


 

नई दिल्ली। पोर्न एमएमएस व अश्लील एसएमएस भेजने वालों की अब खैर नहीं। इस तरह की हरकत करने वालों को तीन साल की जेल हो सकती है। केन्द्र सरकार इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमन (प्रोहिबिशन)एक्ट 1986 में संशोधन पर विचार कर रही है। 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कानून में संशोधन का सुझाव दिया है। अगर सुझाव पर मुहर लग गई तो पोर्न एमएमएस और अश्लील एसएमएस भेजने वालों पर एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही तीन साल की सजा हो सकती है। 

फिलहाल 2000 जुर्माना और दो साल कैद का प्रावधान है। स्मार्ट फोन,कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज के उपयोग करने के कारण सरकार 26 साल में पहली बार इसमें इलेक्ट्रोनिक कंटेट को शामिल करने जा रही है।  Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़