नीतीश को भाजपा का जवाब, 40 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी

Wednesday, 3 October 2012


Randhir Batsh
 बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो और समर्थन लो-का बयान देकर भाजपा को हैरान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज भाजपा ने यह कहकर पलटवार किया कि राज्य की 40 संसदीय सीटों पर उसकी चुनाव लडऩे की तैयारी चल रही है।
इस बीच जदयू ने कहा है कि उसकी भी तैयारी 40 सीटों पर चल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने आज यहां कहा कि पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। माना जा रहा है कि भाजपा ने ऐसा कहकर नीतीश कुमार को आगाह कर दिया है कि वे अगर अकेले चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं तो भाजपा भी इससे पीछे नहीं है। राज्य में 2005 से जदयू-भाजपा की सरकार चल रही है|

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़