जंतर-मंतर पर UPA के खिलाफ आज मोर्चा संभालेंगी ममता

Monday, 1 October 2012



Randhir Batsh

तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी रिटेल में एफडीआई के विरोध में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने उतरेंगी।
यूपीए-2 से समर्थन वापसी के बाद यह ममता की पहली रैली होगी। ममता ने जिन कारणों से केंद्र सरकार से समर्थन वापस लिया रिटेल में एफडीआई उनमें से एक था।जंतर-मंतर पर होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी के सभी 19 लोकसभा सांसदों के मौजूद रहने की संभावना है। ममता ने इस पर कहा कि केवल सांसद ही प्रदर्शन में मौजूद होंगे, बंगाल से अन्य किसी को इसमें नहीं बुलाया गया है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़